Weather changing every day in Gwalior | ग्वालियर में हर दिन बदल रहा मौसम: लोगों को गर्मी से राहत, सुबह-शाम ठंडक दिन में गर्मी, होली जाते ही सताएगी गर्मी – Gwalior News

[ad_1]

ग्वालियर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
गर्मी से बचने चेहरे पर कपड़ा बांधकर जाती छात्र और महिला - Dainik Bhaskar

गर्मी से बचने चेहरे पर कपड़ा बांधकर जाती छात्र और महिला

भारत के पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश व बंगाल की खाड़ी से नमी अंचल की ओर आने के कारण अभी ग्वालियर में गर्मी से लोगों को राहत है। लेकिन शहर में 25 मार्च के बाद फिर दो नए पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होने जा रहे हैं जिसके कारण आंचल में बादल छाएंगे। जिस कारण रात तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। वही माैसम वैज्ञानिकों की माने तो यह दोनों सिस्टम का असर फीका पड़ते और होली के जाते ही तापमान फिर तेजी से बढ़ेंगा। खासकर दिन में गर्मी तेज होगी। इसके बाद अप्रैल के पहले सप्ताह में दिन का तापमान करीब 35 से 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा।

गर्मी से राहत पाने ठंडी बर्फ की चुस्की का आनंद लेते युवक

गर्मी से राहत पाने ठंडी बर्फ की चुस्की का आनंद लेते युवक

ग्वालियर-चंबल अंचल में सुबह के समय ठंडक अभी भी बनी हुई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *