Lok Sabha Elections 2024: Union Minister Gajendra Singh Shekhawat targeted Ashok Gehlot over the opposition to CAA law – तकलीफ देख मुझे दुःख होता था, पाक विस्थापितों से ऐसा क्यों बोले

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

राजस्थान के जोधपुर से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार शाम पाक विस्थापितों के बीच पहुंचे। उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। शेखावत ने कहा कि देश को बांटने का पाप अगर किसी ने किया है तो कांग्रेस पार्टी ने किया है। जब संसद में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर बहस चल रही थी, तब कांग्रेस के नेताओं ने धरना दिया। जयपुर में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रैली निकालकर सीएए कानून का विरोध जताया था। पूंजला में भाकर बस्ती में पाक विस्थापित हिंदू परिवारों के बीच शेखावत ने कहा कि आजादी के कुछ दिनों बाद ही पाकिस्तान में हिंदुओं का रहना बहुत कठिन हो गया था। मुझे राजनीति में आए 10 साल हुए हैं। उससे पहले भी 20-25 साल तक मुझे सीमा क्षेत्र में काम करने का मौका मिला। मुझे पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं की हालत की जानकारी मिलती थी। 

शेखावत ने कहा कि हिंदुओं की तकलीफ जानकर मुझे दुःख होता था। पाक विस्थापित भारत तो आ जाते थे, लेकिन नागरिकता कानून के कारण वो सात साल तक आवेदन नहीं कर सकते थे। सात साल बाद जब आवेदन करते थे तो प्रक्रिया पूरी होने में 5-7 साल और लग जाते थे। 15-15 साल तक नागरिकता नहीं मिलती थी। उन्होंने कहा कि कागज नहीं होने के कारण न उनका बैंक खाता खुलता, न वो जमीन खरीद सकते, न उनका बच्चा किसी ढंग के स्कूल में पढ़ सकता, न फोन कनेक्शन मिलता, न सरकार की योजनाओं का कोई लाभ मिलता है, सब तरह की दुःख और तकलीफ उनको उठानी पड़ती। उनकी स्थिति आसमान से टपके और खजूर पर अटक जैसी हो जाती थी। पुलिस उन्हें डिपोर्ट करने की धमकी देती तो विस्थापित मेरे घर आ जाते थे और कहते थे कि हम वापस नहीं जाएंगे।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि संसद में ओवरसीज सिटीजनशिप पर बहस के दौरान मैंने पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक आधार पर सताए जा रहे हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन लोगों की आवाज उठाई थी। तभी नागरिकता संशोधन कानून पर चर्चा शुरू हुई। तब मैंने राजनाथ सिंह जी, जो उस समय गृहमंत्री थे, से बातचीत की थी। तब संशोधन हुआ था, जिसमें विस्थापितों को मकान किराए पर लेने, मकान खरीदने, बच्चों को स्कूल में पढ़ाने, बैंक खाता खोलने, फोन कनेक्शन लेने की सुविधा मिल गई थी। शेखावत ने कहा कि मैं अभिनंदन करूंगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और गृह मंत्री अमित शाह जी का, जिन्होंने संसद में सीएए पारित कराया।

शेखावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोग अगर वोट मांगने के लिए आए तो उनसे पूछा, जब हमारे लिए नागरिकता संशोधन कानून बन रहा था, तब तुम्हारे नेता संसद में धरना क्यों दे रहे थे। उनसे पूछना, जब नागरिकता संशोधन कानून बन रहा था, तब अशोक गहलोत साहब जयपुर में 20 हजार मुसलमानों को लेकर जुलूस निकाल कर विरोध क्यों कर रहे थे? शेखावत ने कहा कि इस धरती पर जितना मेरा अधिकार है, उतना ही आप हिंदू मत को मानने वालों का भी है, भले आप इस जमीन पर पैदा नहीं हुए हैं। शेखावत ने कहा कि पाक विस्थापितों को नागरिकता देने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है। शनिवार को जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी नामांकन रैली में जोधपुर आएंगे तो उनसे सिफारिश करूंगा कि आपकी बस्तियों में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएं। पूनड के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में मारवाड़ राजपूत सभा अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा, भाजपा नेता गुलाब सिंह डांवरा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *