rain in Rajasthan due to Effect of western disturbance in these districts April weather update

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Rajasthan Weather : राजस्थान का मौसम एकबार फिर से बदल गया है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते राजस्थान के कई हिस्सों में बीते चौबीस घंटे में हल्की बारिश दर्ज की गई और अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य के बीकानेर, कोटा और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं बादलों की गरज के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश रायसिंहनगर गंगानगर में 16.2 मिलीमीटर दर्ज की गई। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आने वाले दिनों में राज्य में एक और पश्चिमी विक्षोक्ष सक्रिय होगा। इससे एक बार फिर से मौसम करवट बदलेगा। आइये जानते हैं राजस्थान के मौसम का वर्तमान और अगले हफ्ते का पूरा हाल।

इन जिलों में होगी बारिश

राजस्थान के मौसम में आए बदलाव के कारण पिछले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुई है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार गंगानगर, हनुमानगढ़ व आसपास में कहीं-कहीं बादलों की गरज के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। शेष अधिकतर भागों में आगामी चार-पांच दिन मौसम मुख्यतः शुष्क बने रहने की संभावना है।

अप्रैल के मौसम का हाल

हाल ही में हुए बारिश के बाद मौसम शुष्क हो जाएगा। अगले हफ्ते राजस्थान का मौसम एकबार फिर से करवट बदलेगा। मौसम विभाग ने बताया है कि एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 5-6 अप्रैल को राज्य के कुछ भागों में सक्रिय होने की संभावना है। अगले पांच दिन राज्य में लू चलने की संभावना नहीं है। साथ ही अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे (औसत के आसपास) रह सकता है। इस दौरान कई जिलों में हल्की बारिश और गरज के साथ ही तेज हवाएं चलने की संभावना भी बनी हुई है। बारिश और गरज के साथ तेज हवाओं के अपडेट के चलते राज्य में तापमान के नीचे जाने की संभावना बनी हुई है। ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *