Resounding laughter in Magh Mela, named Ganga Prasad | माघ मेले में गूंजी किलकारी, नाम रखा गंगा प्रसाद: मेला क्षेत्र में चाय की दुकान चलाती है रेनू, गंगा अस्पताल में कराया गया प्रसव – Prayagraj (Allahabad) News

[ad_1]

प्रयागराज3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जन्म होते ही डॉक्टरों ने नवजात का नाम गंगा रखा। - Dainik Bhaskar

जन्म होते ही डॉक्टरों ने नवजात का नाम गंगा रखा।

प्रयागराज के माघ मेला क्षेत्र में बने गंगा अस्पताल में आज मंगलवार को किलकारी गूंजी। मेला क्षेत्र में चाय पान की दुकान चलाने वाली रेनू मध्य प्रदेश की रहने वाली है। आज उसे प्रसव पीड़ा हुआ तो अस्पताल में चल रही एंबुलेंस सेवा से उसे गंगा अस्पताल में पहुंचाया गया। गंगा अस्पताल के अधीक्षक डॉ. प्रमोद कुमार के नेतृत्व में डॉ. आयुषी वर्मा ने सामान्य प्रसव कराया। महिला ने बेटे को जन्म दिया। जन्म के बाद डॉक्टरों ने ही तुरंत उसका नामकरण भी कर दिया। सभी ने एक साथ उसका नाम गंगा रख दिया। बता दें गंगा अस्पताल में यह प्रसव कराया गया। इसके पहले कुछ दिन पहले मेला क्षेत्र में स्थित त्रिवेणी अस्पताल में भी एक गर्भवती का प्रसव कराया गया है।

डॉक्टर ने कहा, स्वस्थ है जच्चा और बच्चा।

डॉक्टर ने कहा, स्वस्थ है जच्चा और बच्चा।

डॉक्टर बोलीं. 2.5 kg.का नवजात पूरी तरह स्वस्थ

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *